

मोगा 18 अप्रैल, (मुनीश जिन्दल)
आइए, पहले आप, एक नजर जरा, इस वीडियो पर डाल लें :
दिन : वीरवार, स्थान : कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञशाला, समय : शाम का। मौके था, प्रतेक वीरवार की तरह, इस वीरवार भी, विशेष हवन यज्ञ का। मां बगलामुखी यज्ञशाला के संस्थापक, आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में किए गए इस हवन यज्ञ मौके पर, आचार्य नंदलाल शर्मा ने बताया कि श्री मां बगलामुखी जयंती के शुभ पावन अवसर पर 5 मई, दिन सोमवार को 24 घंटे का अखंड महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। यह यज्ञ सुबह 8:00 बजे प्रारंभ होगा और 6 मई मंगलवार सुबह 8:00 बजे इसकी पूर्णा आहुति डाली जाएगी।

मां के भगतों को सन्मानित करते आचार्य नन्दलाल।
उन्होंने कहा कि कोई भी श्रद्धालु आकर, इस पवित्र महायज्ञ में आहुति डालकर मां बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है। मां बगलामुखी अखंड महायज्ञ में, मां बगलामुखी का भंडारा प्रसाद अटूट चलेगा। उन्होंने कहा कि इस कलयुग में मां बगलामुखी की शक्ति महान है, दुश्मन शत्रुओं का मां बगलामुखी नाश करती है। मां बगलामुखी को रोग नाशक देवी भी कहा जाता है। मां बगलामुखी को पीले वस्त्र पीला प्रसाद अर्पित किया जाता है। मां बगलामुखी यज्ञशाला दरबार, पीले फूलों से सजेगा और मां बगलामुखी को पीले आभूषण अर्पित किए जाएंगे।
इस मौके पर महेश बांसल, भजन गायक सुखदेव सांवरा, भजन गायक नरेश शर्मा, इंद्रजीत राही, सम्राट मिंटू, विजय बॉम्बे, दीपक पुरी, रूपचंद नगर, अजय बोहत, नरेश बोहत, कुणाल शर्मा, श्याम मांगा, संजीव नोहरिया, गुरुदेव धाम, अमन मैदान, अजय बोहत, भारत भूषण गर्ग सहित अन्य अनेक भगत उपस्थित थे।