logo

मां बगलामुखी यगशाला में श्रद्धालुओं ने डाली आहूतियां !

मोगा, 17 मई (मुनीश जिन्दल) :

मां बगलामुखी यज्ञशाला में विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस विशेष हवन यज्ञ के आयोजन में विशेष तौर पर उपस्थित सालासर धाम चीफ एडवाइजर राजीव बंसल ने मां बगलामुखी का पूजन हवन यज्ञ कर आशीर्वाद लिया। आचार्य नन्दलाल शर्मा ने बताया कि कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञशाला में हर वीरवार निशुल्क हवन यज्ञ किया जाता है। कोई भी श्रद्धालु वीरवार को यहां पहुंचकर इस पवित्र महायज्ञ में आहुतियां डाल सकता है। आचार्य जी ने बताया कि मां बगलामुखी यहां पिंडी रूप में विराजमान हैं। इसके इलावा मां बगलामुखी, दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या हैं। 

मां बगलामुखी को प्रसन्न करने हेतु यग में आहुतियां डालते श्रद्धालु। (छाया: सोनू जैसवाल)

इनकी कृपा से साधक का जीवन हर प्रकार की बाधाओं से मुक्त हो जाता है। सारे ब्रह्माण्ड की शक्ति मिल कर भी इनका मुकाबला नहीं कर सकती। माता बगलामुखी की पूजा करने से शत्रुओं की पराजय होती है और सभी तरह के वाद-विवाद में विजय प्राप्त होती है। मां बगलामुखी की पूजा से धन लाभ, शत्रुनाश, वाकसिद्धि, वाद-विवाद में विजय की प्राप्ति होती है। मां बगलामुखी की साधना काफी शुभ एवं लाभ पहुंचाने वाली है। बगलामुखी मां की उपासना से हर प्रकार के तंत्र से निजात मिलता है। इस मौके पर पर्व बंसल, महेश बंसल, दीपक पुरी, मनोज जायसवाल, अमन मदान, भारत भूषण, रणजीत सिंह, विपिन गर्ग, विजय बॉम्बे, इंद्रजीत राही, सम्राट मिंटू, नरेश शर्मा, शीतल अरोड़ा, बिट्टू टंडन, श्यामलाल सहित अन्य अनेक भक्त भी उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *