

मोगा, 29 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)

स्थानीय जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर मे अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का संकीर्तन 30 अप्रैल को शाम 7 से 10 बजे तक होगा। इस संबंधी मंदिर के संस्थापक कमल शर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्याम संकीर्तन मे भजन गायक जय गोयल भजनो के माध्यम से श्याम महिमा का गुणगान करेंगे। सकीर्तन उपरांत श्रद्धालुओ के लिए प्रशाद रूपी भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। इस मौके पर चेयरमैन अजय गर्ग, अध्यक्ष विनोद पोपली, उपाध्यक्ष भूषण गर्ग राजू, चन्द्र मोहन सहगल, कैशियर राम प्रकाश मंगला, संजीव गर्ग टीटू, राजेश सिंगला व भूपेश शर्मा भी हाजिर थे।