

मोगा, 1 मई (मुनीश जिन्दल)
शहर के कोटकपूरा बाईपास पर स्थित जालंधर कॉलोनी के श्याम मंदिर में श्याम सेवा सोसायटी द्वारा सोसायटी के 20वें स्थापना दिवस पर अक्षय तृतीय पर, ‘एक शाम खाटू वाले जी के नाम’ विशाल भजन संध्या में बुधवार की देर रात्रि तक श्रद्धालु, श्याम भजनों पर झूमते रहे। आमंत्रित भजन गायकों ने श्याम महिमा का ऐसा भक्ति रस बिखेरा, कि प्रत्येक श्रद्धालु के कंठ से जय श्री श्याम, जय श्री श्याम के जयघोष गूंज रहे थे। संकीर्तन की शुरूआत पुजारी योगेश शास्त्री के नेतृत्व में यजमान व श्याम सेवा सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, चेयरमैन अजय गर्ग, उपाध्यक्ष भारत भूषण गर्ग, अध्यक्ष विनोद पोपली, कैशियर राम प्रकाश मंगला, वित्त सचिव चन्द्रमोहन सहगल, भूपेश शर्मा, संजीव गर्ग टीटू, राजेश सिंगला, सुदामा पुरी, नरेश बांसल, पारुष गर्ग, गगन अरोड़ा, अमन अरोड़ा, जगदीश बत्तरा, डा.रामगोपाल, मिलन गर्ग, सोनू जैसवाल, जगदीश बत्तरा, राजेश शर्मा राजू, रमनीश गर्ग, अशोक कालड़ा, कपिल कपूर, कपिल खन्ना, रामपाल मेहंदीरत्ता, योगेश शर्मा, राजीव उप्पल, वंश शर्मा, शुभम गर्ग, अक्षय गुलाटी, जगजीव धीर, प्रहलाद कालड़ा, मानव कालड़ा, प्रिंस गाबा, नरेश बोहत के अलावा भारी संख्या में मौजूद श्याम प्रेमियों ने सांझे तौर पर अपने परिवारों सहित नवग्रह पूजन व ज्योति प्रज्ज्वलित करके की।
संकीर्तन में भजन गायक जय गोयल, गायिका संध्या गर्ग, आरव अरोड़ा, रोशन कुमार, अमरजीत, भगवान दास, पारुष गर्ग, वंश शर्मा, राजीव उप्पल, निहारिका, आरती उप्पल ने ‘जलती रहे, श्याम बाबा जोत तेरी जलती रहे’ भजन के साथ संकीर्तन की शुरूआत की। इस दौरान भजन गायकों ने ‘रंग बरसे, श्याम तेरे दरबार रंग बरसे.., लेने आ जा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पर…, मेरा श्याम बडा रंगीला मस्ती बरसेगी कीर्तन मे.. आज ब्रज मे होली रे रसिया..नी मैं नचना श्याम दे नाल, आज मेनू नच लेन दे.. आदि भजनों पर अपनी हाजरी लगवाई। इस मौके पर सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, चेयरमैन अजय गर्ग, सीनियर उपाध्यक्ष भूषण गर्ग, कैशियर राम प्रकाश मंगला ने बताया कि मंदिर में 8 मई को एकादशी पर विशाल भजन संध्या, सांय साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं को श्याम महिमा से अवगत करवाते हुए कहा कि कलयुग के अवतार श्याम बाबा के दरबार मे जो भी श्रद्धालु नत्मस्तक होता हैं, उनकी समस्त मनोकामना पूर्ण होती है। संकीर्तन में भजन गायकों व मुख्य अतिथियों को सोसायटी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशाल भजन संध्या के समापन पर आरती करके श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण करवाया गया।