logo

श्याम मंदिर का अपरा एकादशी समागम ! भजन संध्या में गायकों ने बांधा समां …….

श्याम मंदिर का अपरा एकादशी समागम ! भजन संध्या में गायकों ने बांधा समां …….

मोगा, 24 मई (मुनीश जिन्दल)

शहर के कोटकपूरा बाईपास स्थित श्याम मंदिर में श्याम सेवा सोसायटी द्वारा अपरा एकादशी पर ‘एक शाम खाटू वाले जी के नाम’ विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान आमंत्रित भजन गायकों ने श्याम महिमा का ऐसा भक्ति रस बिखेरा कि प्रतेक श्रद्धालु के कंठ से जय श्री श्याम, जय श्री श्याम के जयघोष गूंज रहे थे। संकीर्तन की शुरूआत पुजारी योगेश शास्त्री के नेतृत्व में श्याम सेवा सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, चेयरमैन अजय गर्ग, उपाध्यक्ष भारत भूषण गर्ग, अध्यक्ष विनोद पोपली, कैशियर राम प्रकाश मंगला, वित्त सचिव चन्द्र मोहन सहगल, भूपेश शर्मा, राजेश सिंगला, सुदामा पुरी, नरेश बांसल, पारुष गर्ग, गगन अरोड़ा, अमन अरोड़ा, जगदीश बत्तरा, डा. रामगोपाल, मिलन गर्ग, सोनू जैसवाल, राजेश शर्मा राजू, रमनीश गर्ग, अशोक कालड़ा, कपिल कपूर, कपिल खन्ना, रामपाल मेहंदीरत्ता, योगेश शर्मा, राजीव उप्पल, प्रिंस गाबा के अलावा भारी संख्या में समूह श्याम प्रेमियों ने सांझे तौर पर अपने परिवारों सहित यजमान बन नवग्रह पूजन व ज्योति प्रज्वलित की।

संकीर्तन में भजन गायक एडवोकेट जय गोयल, गायिका संध्या गर्ग, रोशन कुमार, अमरजीत, पारुष गर्ग, वंश शर्मा, राजीव उप्पल, निहारिका ने ‘जलती रहे श्याम बाबा जोत तेरी जलती रहे’ भजन के साथ संकीर्तन की शुरूआत की। इस दौरान गायक जय गोयल ने रंग बरसे, श्याम तेरे रंग बरसे.,  लेने आजा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पर.., मेरा श्याम बड़ा रंगीला, मस्ती बरसेगी कीर्तन में.., आज ब्रज में होली रे रसिया.., नी मैं नचना श्याम दे नाल, आज मेनू नच लेन जे.. आदि भजनों पर अपनी हाजिरी लगवाई। संकीर्तन की समाप्ति पर श्याम बाबा की आरती करके लंगर का प्रसाद अटूट वितरित किया गया।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!