logo

श्री श्याम सेवा परिवार का जत्था खाटू धाम व सालासर धाम के दर्शनों हेतु हुआ रवाना !!

श्री श्याम सेवा परिवार का जत्था खाटू धाम व सालासर धाम के दर्शनों हेतु हुआ रवाना !!

मोगा, 28 जून, (मुनीश जिन्दल)

श्री श्याम सेवा परिवार के सदस्यों सहित श्रद्धालुओं का एक जत्था श्री खाटू श्याम जी व श्री सालासर धाम, राजस्थान के दर्शनों हेतु रवाना हुआ है।

स्थानीय पुरानी दाना मंडी स्थित भारत माता मंदिर के नजदीक से सर्वप्रथम पंडित हरिओम शर्मा के नेतृत्व में श्री श्याम सेवा परिवार के राजेन्द्र मिड्डा, धर्मेन्द्र शर्मा, राजेश सिंगला, बलजीत  बग्गी, सुनील शर्मा, रघुवीर शर्मा, अनमोल शर्मा, डा. बावा, मनोज कुमार, प्रिंस अरोड़ा, शंकर कुमार, राज भारती, अरुण पुरी, ज्योति, खुशी अरोड़ा, आशा, सरोज रानी, अलका मिड्डा, अविनाश कुमार, मेजर सिंह, हरप्रीत कौर, ममता, दर्शन कुमार, दीपा कालड़ा, सन्नी, वीरभान शर्मा, अक्षय गुलाटी, जतिंदर शर्मा, बिल्लू छाबड़ा, अरुण पुरी, सरोज रानी, अविनाश कुमार, दर्शन कुमार, सन्नी कालड़ा आदि सदस्यों ने नवग्रह पूजन, गणपति पूजन की रस्म अदा की। इस दौरान जय श्री श्याम व सालासर बाला जी महाराज के जयघोष जयकारे लगाए गए। इस मौके पर मंडल के भजन गायक धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि मंडल द्वारा श्रद्धालुओं के जत्थे को सालासर धाम व खाटू श्याम बाबा के दर्शनों के साथ साथ वहां के नजदीकी मंदिरों के दर्शन करवाकर उनके इतिहास बारे जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा हर महीने द्वादशी पर श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन किया जाता है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!