मोगा 22 नवम्बर (सोनू जैसवाल)
कोटकपूरा रोड स्थित माँ बगलामुखी यज्ञशाला में हर वीरवार की तरह गत दिवस भी विशेष हवन यज्ञ करवाया गया। आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस विशेष हवन यज्ञ के दौरान आचार्य शर्मा ने कहा कि इस कलयुग में यज्ञ एक महान शक्ति है। आप यज्ञ के द्वारा किसी प्रकार के संकट व कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस माँ बगलामुखी यज्ञशाला में हर वीरवार शाम 4:00 से 8:00 तक निशुल्क हवन यज्ञ होता है, जिसमें कोई भी श्रद्धालु आकर हवन यज्ञ कर सकता है। श्रद्धालु से वीरवार को किसी प्रकार का कोई सामग्री शुल्क नहीं लिया जाता है। इस मौके पर संकीर्तन भजनों का आयोजन भी होता है। उन्होंने बताया कि इस मां बगलामुखी यज्ञशाला की विशेषता ये है कि ये गोमूत्र गोबर से निर्मित है और प्राचीन सभ्यता के अनुसार चारों वेदों के चारों स्तंभ यहाँ स्थापित है। मां बगलामुखी यहां पिंडी रूप में विराजमान हैं, जिनकी षभा देखते ही बनती है। इस मौके पर ‘जय मां चिंतपूर्णी’ सेवा मंडल की ओर से लंगर वितरण की सेवा की गयी। इस मौके पर महेश बंसल श्याम मंगा, विपिन गर्ग, रूपचंद नगर, अमन मदान, दीपक पुरी, इंद्रजीत रही, सम्राट मिंटू, भारत भूषण, जगचानन जग्गी, नरेश शर्मा,रिंकू मिगलानी, उपस्थित थे।