logo

सीता स्वयंवर कला केंद्र की रामलीला तीसरे दिन में प्रवेश, सीता स्वयंवर का दृश्य रहा आकर्षण का केंद्र

सीता स्वयंवर कला केंद्र की रामलीला तीसरे दिन में प्रवेश, सीता स्वयंवर का दृश्य रहा आकर्षण का केंद्र

मोगा 05 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)

सीता स्वयंवर कला केंद्र की ओर से पिछले तीन दिनों से चल रही रामलीला अपने तीसरे दिन में प्रवेश कर गई। रामलीला के तीसरे दिन राईस ब्रान डीलर असोसिएशन 128 के सचिव विकास सिंगला ने स्टेज उद्घाटन की रस्म, पैराडाइज इमीग्रेशन के एम डी राजेश अरोड़ा ने ज्योति प्रचंड व दरबार उद्घाटन की रस्म जबकि ऐशी लाल दी हट्टी के दीपक कुमार ने ध्वजारोहण की रसम अदा की। समागम की शुरुयात गणपति आराधना एवं ‘हे महादेव, मेरी लाज रहे’ की प्रार्थना से हुई। इस उपरांत कलाकारों द्वारा सीता स्वयंवर, केकई महल, राम जी को वनवास आदि दृश्य पेश किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सरहाया।

“मोगा टुडे न्यूज़” से बातचीत के दौरान नवीन सिंगला ने बताया कि यह रामलीला पिछले तीन वर्षों से दिखाई जा रही है। हम सभी को प्रभु राम जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। जिस तरह प्रभु राम ने अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करते हुए, 14 वर्षों का वनवास स्वीकार किया था, हमें भी उसी प्रकार माता पिता की आज्ञा का पालन व उनकी सेवा करनी चाहिए। उन्होंने इलाकावासियों से बड़ी संख्ये में अपने बच्चों को ऐसी धार्मिक समागम में लाने की अपील की। ताकि अधिकाधिक बच्चे अपने धर्म को जान सकें।

इस मौके पर विजय खुराना सीनियर वाइस चैयरमैन, सीनियर वाइस प्रधान सागर आहलूवालिया, डायरेक्टर गगनदीप मित्तल, गुरप्रीत सिंह गोपी, खजांची बलविंदर अरोड़ा, संजय कुमार रावण, तन्नू जैदका, दीपक अरोड़ा, सोवित अरोड़ा, जनरल सेक्रेट्री राजन गोयल, मंगत राय सेठी, मिस्त्री कुलदीप सिंह, संजीव बठला ,राहुल, कोहिनूर, प्रताप कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!