
मोगा, 6 सितंबर (मुनीश जिन्दल)
मोगा की जालंधर कालोनी में श्याम सेवा सोसायटी द्वारा श्याम प्रभु खाटू वाले के मंदिर में गणपति महोत्सव के दूसरे दिन मंदिर कमेटी के समूह पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना की रस्म अदा कर ज्योति प्रज्वलित की।

इस मौके पर श्याम सेवा सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, चेयरमैन अजय गर्ग, सीनियर उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद भूषण गर्ग राजू, चन्द्र मोहन सहगल, भूपेश शर्मा, जगदीश बत्तरा, संजीव कुमार टीटू, राम प्रकाश मंगला, राजेश सिंगला, विनोद पोपली, सुदामा पुरी, सोनू जैसवाल, जगजीव धीर, विक्की मित्तल, नरेश बांसल, कपिल कपूर, विजय अरोड़ा,साहिब अरोड़ा, रामपाल मेहंदीरत्ता, डा. रामगोपाल मित्तल, रमनीश गर्ग, राजीव उप्पल, राजेश राजू, कपिल खन्ना, भगवान दास, योगेश कुमार, अशोक कालड़ा, गगन कुमार, अमन अरोड़ा के अलावा सोसायटी के समस्त पदाधिकारियों ने अपने परिवारों सहित गणपति जी महाराज की पूजा अर्चना की।
इस दौरान गणपति बप्पा मोर्या के जयघोष जयकारें लगाए गए। इस मौके पर भजन गायक रोशन कुमार ने गणपति बप्पा राखो मेरी लाज..आराधना से मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। संकीर्तन की समाप्ति पर आरती करके कुल्चे-चने का लंगर अटूट वितरित किया गया।