
मोगा, 7 अक्तूबर (मुनीश जिन्दल)
समूह श्याम प्रेमियों की ओर से 2 नवंबर को पुरानी दाना मंडी में आयोजित किए जा रहे चौथे ‘मन की बात, सांवरे के साथ’ विशाल भजन संध्या के निमंत्रण कार्ड श्याम प्रेमियों द्वारा शहर में वितरित किए गए।

निमंत्रण कार्ड वितरित करते श्याम प्रेमी।

मंगलवार को श्याम प्रेमियों ने रघु जिदल, हरीश जिंदल, मोंटी, अमित गर्ग, रोटेरियन आशीष अग्रवाल, इंजी. जनेश गर्ग समेत शहर की धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, पदाधिकारियों व शहर निवासियों को भेंट करके वितरण करने का कार्य शुरू किया। इस मौके पर श्याम प्रेमी अंकुर गुप्ता, गगन मित्तल, अमित सिंगला, हनी अग्रवाल, साहिल सिंगला ने बताया कि 2 नवंबर को आयोजित की जाने वाली ‘मन की बात, सांवरे के साथ’ भजन संध्या के उपलक्ष्य में 1 नवंबर को श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की भव्य निशान व कलश शोभायात्रा शहर में निकाली जाएगी। इस भव्य निशान शोभा यात्रा व भजन संध्या को लेकर शहर निवासियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समागम की तैयारियां जोरशोर से आरंभ कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि भव्य निशान शोभा यात्रा में श्याम बाबा का दरबार, अलौकिक श्रृंगार आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगा। इसके इलावा 2 नवंबर को आयोजित होने वाली भजन संध्या में भजन सम्राट शुभम रूपम कलकत्ता वाले, अधिष्ठा अनुष्का मध्य प्रदेश, भजन गायक युवी चोपड़ा यमुना नगर वाले, सुखदेव सांवरा (मोगा) श्याम बाबा का गुणगान करेंगे।
श्याम प्रेमियों ने शहर निवासियों को विशाल निशान यात्रा व भजन संध्या में शामिल होने की अपील की।

