logo

ISF कालेज ऑफ फार्मेसी के डी फार्म की प्रथम वर्ष के छात्रों ने किया, CHC ढुडीके का भ्रमण !!

ISF कालेज ऑफ फार्मेसी के डी फार्म की प्रथम वर्ष के छात्रों ने किया, CHC ढुडीके का भ्रमण !!

मोगा, 7 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)

राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था ISF कालेज ऑफ फार्मेसी के डी.फार्म प्रथम वर्ष के छात्रों ने सी.एच.सी. ढुडीके अस्पताल का भ्रमण किया। कोआडिनेटर करिशमा अग्रवाल ने बताया कि फार्मेसी कौंसिल आफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को डी.फार्म में अस्पताल का दौरा आवश्यक है। ISF कालेज ऑफ फार्मेसी छात्रों के चौमुखी विकास के लिए लगातार शिक्षा, रिसर्च एवं ट्रेनिंग के क्षेत्र में कार्य करता है। विजिट के दौरान सीनियर मेडिकल ऑफिसर डा. निशा बंसल ने छात्रों को हेल्थ केयर सिस्टम के बारे में समझाया एवं फार्मासिस्ट विश्व प्रभजोत कौर, सुखपाल कौर, गुरमीत सिंह, स्टाफ नर्स किरणप्रीत कौर ने एकेडमिक भ्रमण करवाया। इस एकेडमिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी हासिल की। जिसमें फ्री मेडिसिन, वैक्सीनेशन, फैमिली प्लानिंग की सर्विस के साथ साथ राष्ट्रीय हेल्थ प्रोग्राम टी.बी. कंट्रोल, एच.आई.वी, मैनेजमेंट, लैपरोसी, चाइल्ड हेल्थ, न्यूट्रिशन, इम्यूनाइजेशन कौसलिंग के इलावा अन्य डिपार्टमेंटों का भ्रमण करते हुए तकनीकी जानकारी हासिल की। इस दौरान इमरजेंसी सुविधाएं, फसर्ट एड सुविधा, आवश्यक इमरजेंसी दवाइयों की संभाल, डॉक्यूमेंटेशन आदि की जानकारी हासिल की। छात्रों को प्रीसेक्शन हेडलिंग, पेशेंट केयर प्रोसीजर, अस्पताल की कार्य विधि के साथ साथ दवा वितरण केन्द्र, मेडीकेशन डिस्पेंसिंग के साथ साथ वैक्सीनेशन आदि की प्रक्रिया को समझाया। इस दौरान छात्रों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब सी.एच.सी. ढुडीके में कार्यरत विश्व प्रभजोत कौर ने दिए। ये विजिट, करिशमा अग्रवाल एवं डा. सूर्यवर्धन सिंह की देखरेख में आयोजित की गई। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डा.मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर डा.जी.डी.गुप्ता, ISF सी.पी.आर के प्रिंसिपल डा. आर.के.नारंग व फैकल्टी ने इस भ्रमण के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं देते कहा कि इस प्रकार के विजिट संस्था द्वारा आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

इस मौके की एक तस्वीर।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!