logo

सरकारी स्कूलों की बदल रही नुहार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध: विधायक अमनदीप !!

सरकारी स्कूलों की बदल रही नुहार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध: विधायक अमनदीप !!

मोगा, 7 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)

मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की अगुवाई में शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस के सहयोग से पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षा क्रांति लाने के लिए करोड़ों रुपये के फंड जारी किए गए हैं, जिससे सरकारी स्कूलों की नुहार बदल गई है और स्मार्ट रूम, स्कूलों के लिए एक वास्तविक संपत्ति बन गए हैं। पंजाब सरकार ने मोगा जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूल भीम नगर मोगा और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालिये वाला को 51.75 लाख रुपये के फंड जारी किए हैं। जिसके तहत स्कूलों में किए जाने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन सोमवार को विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा किया गया। इस फंड से स्कूल की चारदीवारी की मुरम्मत, लड़कियों और लडक़ों के लिए अलग अलग शौचालय बनाने तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जायेंगे। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया, जिला शिक्षा अधिकारी मंजू भारद्वाज, उप जिला शिक्षा अधिकारी निशान सिंह तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक भी शामिल थे। 

इस मौके पर बातचीत के दौरान विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही सरकार ने छात्रों की शिक्षा के लिए करोड़ों रुपए जारी किए हैं। जिसके फलस्वरूप स्मार्ट कमरों का निर्माण शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस पर गंभीरता से काम कर रही है। इसी श्रृंखला के तहत सरकारी स्कूलों के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों का लोकार्पण किया गया है। जिससे विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी, सिर्फ बातें नहीं करती, बल्कि जो कहती है उसे करके भी दिखाती है। उन्होंने सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नि:शुल्क एवं उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा केलिए सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाएं।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कड़े प्रयास कर रही है। इस अवसर पर सेंटर हेड टीचर मनु शर्मा, ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी मोगा 1 सुनीता नारंग, ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी मोगा 2 वरिंदर कौर, जिला कोऑर्डिनेटर मनमीत सिंह राय, प्रोग्राम मीडिया इंचार्ज हर्ष कुमार गोयल, सहायक स्मार्ट स्कूल कोऑर्डिनेटर मनजीत सिंह, सभी सेंटर हेड, हेड टीचर, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर जगदीश शर्मा नगर सुधार ट्रस्टी, प्रेम चंद जिला शहरी अध्यक्ष, प्यारा सिंह बधानी जिला सचिव आम आदमी पार्टी, सोनिया ढंड, लवली सिंगला, रोशन लाल चावला, राजवीर सिंह, पिंटू गिल, दविंदर तिवारी, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!