

मोगा 9 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
आईए, पहले आप जरा, मौके की इस वीडियो पर एक नजर डाल लें।
समय : शाम 4:00 बजे के करीब। स्थान : स्थानीय कोटकपूरा रोड पर साईं मंदिर के पास। पुलिस व 3 बदमाशों के बीच मुठभेड़ होती है। जिसमें पुलिस की एक गोली, एक बदमाश के पैर में लगती है। क्या है पूरा मामला ? कौन हैं, ये तीन बदमाश ? किस किस मामले में वांछित थे, ये बदमाश ? पुलिस ने इनसे क्या किया था बरामद ? पुलिस क्यों लेकर आई थी इन्हें, साईं मंदिर के पास ? हमारे और आपके इन सभी सवालों के जवाब, एसपीडी बालकृष्ण सिंगला ने मीडिया कर्मियों से साझा किए।