

मोगा 10 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
पंजाब सरकार के निर्देशों पर जिला मोगा पुलिस द्वारा ‘युद्ध, नशे के विरुद्ध’ मुहिम के तहत कार्यवाही लगातार जारी है। जिसके चलते जिले के दो पुलिस थानों की पुलिस ने कुल चार लोगों को काबू कर उनके पास से लाखों रुपए की हैरोइन बरामद की है। थाना बाघापुराना के प्रभारी जसबरिंदर सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबिर खास की सूचना पर धर्मपाल सिंह उर्फ़ लड्डू वासी गांव समाध भाई व रवि वासी बस्ती बाबा रोडू, बाघापुराना को 30 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार थाना सिटी साउथ के प्रभारी वरुण कुमार ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार सरदारा सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर जीत सिंह वासी लाल सिंह रोड मोगा व सुखदेव सिंह वासी साधा वाली बस्ती, मोगा को 10 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
जिक्रयोग्य है कि दोनों ही मामलों में गिरफ्तार किए गए चारों दोषियों के खिलाफ एनडीपीएस की एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर इनका पुलिस रिमाण्ड हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इनके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिक की जांच हो सके।