logo

लाखों की हैरोइन, नशीली गोलियां व ड्रग मनी सहित 7 काबू ! जानो पूरी खबर !!

लाखों की हैरोइन, नशीली गोलियां व ड्रग मनी सहित 7 काबू ! जानो पूरी खबर !!

मोगा 13 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)

जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस अजय गांधी के निर्देशन में जिले में चल रही ‘युद्ध, नशे के विरुद्ध’ मुहिम के तहत जिले के विभिन्न पुलिस थानों की पुलिस ने 7 लोगों को काबू कर उनके पास से 60 ग्राम हैरोइन, 80 नशीली गोलियां व 29700 रु की ड्रग मनी बरामद की है। 

थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर जतिन्दर सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने जगसीर सिंह उर्फ़ जग्गा वासी धर्मकोट व हरजीत सिंह उर्फ शेरा वासी भिंडर खुर्द को गिरफ्तार कर इनके पास से 10 ग्राम हैरोइन व 1500 रुपए ड्रग बनी बरामद की है। 
इंस्पैक्टर जतिन्दर सिंह ने बताया कि एक अन्य मामले में, उनके पुलिस थाने के ही सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने जगजीत सिंह उर्फ रवि व संदीप सिंह सनी, दोनों वासी भिंडर कलां को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 ग्राम हैरोइन, 80 नशीली गोलियां व 2000 रु ड्रग मनी बरामद की है।

फतेहगढ़ पंजतूर व बाघापुराना की पुलिस पार्टियां, काबू किए गए दोषियों के साथ।

इधर थाना फतेहगढ़ पंजतूर के प्रभारी इंस्पैक्टर इकबाल हुसैन ने दो व्यक्तियों गुरविंदर सिंह उर्फ राहुल वासी जिला तरनतारन व जशनदीप सिंह उर्फ़ फौजी वासी फतेहगढ़ पंजतूर को काबू कर उनके पास से 25 ग्राम हैरोइन व 25000 रु ड्रग मनी बरामद की है। 

थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर जसबरिन्दर सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने वीर सिंह उर्फ लिसा वासी बाघापुराना को काबू कर उसके पास से 10 ग्राम हैरोइन व 1200 रु ड्रग मनी बरामद की है। 

जिक्रयोग्य है कि पुलिस द्वारा चारों ही मामलों में काबू किए गए दोषियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की बनती धाराओं के तहत मामले दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!