logo

आर्य गर्ल्ज़ स्कूल ! पांचवीं व आठवीं की मेधावी छात्राएं सम्मानित !!

आर्य गर्ल्ज़ स्कूल ! पांचवीं व आठवीं की मेधावी छात्राएं सम्मानित !!

मोगा 14 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)

आर्य प्रतिनिधि सभा जालंधर, पंजाब के अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए स्थानीय आर्य गर्ल्ज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा पंजाब बोर्ड की पांचवीं और आंठवीं कक्षा के नतीजों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मान्नित किया गया।स्कूल की प्रिंसीपल अनीता सिंगल ने बताया कि उनके स्कूल का नतीजा 100 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब बोर्ड द्वारा घोषित नतीजों के मुताबिक़ पांचवीं कक्षा में गुरलीन कौर ने 500 में से 500 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्कूल की उपलब्धियों में चार चांद लगाए हैं।जबकि हरमन कौर द्वितीय व नवजोत, तृतीय स्थान पर रही है। इसी प्रकार पंजाब बोर्ड द्वारा घोषित आंठवीं कक्षा के नतीजों में उनकी स्कूल की जश्नप्रीत कौर 95% अंक हासिल कर प्रथम, शीतल दूबे 90% अंक हासिल कर द्वितीय जबकि 87% अंक हासिल कर नैंसी तृतीय स्थान पर रही है। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण रहे हैं। प्रिंसिपल अनीता सिंगल ने बच्चों, उनके अभिभावकों और स्टाफ को बधाई देते हुए बच्चों को अपनी मेहनत और लगन को बनाए रखने और आगे भी नए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। 

इस मौके पर मौजूद, अन्य स्कूली छात्राएं।

इस मौके पर मैनेजमेंट के प्रधान बोध राज मजीठिया ने बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें निरंतर परिश्रम करने की  प्रेरणा दी। स्कूल मैनेजमेंट के मैनेजर नरिंदर सूद तथा उपप्रधान सत्य प्रकाश उप्पल ने भी छात्राओं को कर्म में विश्वास रखते हुए, प्रत्येक परिस्थिति में कर्म करते रहने की प्रेरणा दी। इस मौके पर मैनेजमेंट सदस्य दिनेश सूद, नरोत्तम पुरी, मुकेश सिंगला, दीपक तायल, राजिंदर वधवा, पी.एन मित्तल, वीना चुघ, प्रवीण शर्मा (पिन्ना), आयुष अरोड़ा (रिक्की), रमन गोयल, जतिंदर गोयल ने जहां बच्चियों की इस उपलब्धि के लिए उनके अभिभावकों को बधाई दी, वहीं उन्होंने छात्राओं को, उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल अनीता सिंगल ने सारी मैनेजिंग कमेटी का उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद किया।

मीडिया से ये जानकारी शिल्पी अरोड़ा ने साझा की। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!