

मोगा 14 अप्रैल (मुनीश जिन्दल/ अशोक मौर्या)
शिवसेना बालासाहेब ठाकरे, शिंदे ग्रुप ने पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से कमर कस ली है। जिसके चलते सोमवार को पार्टी के पंजाब प्रधान हरीश सिंगला ने मोगा पहुंचकर अनेक लोगों को पार्टी में शामिल करवाया। संस्था की जिला प्रधान जगदीप कौर खिप्पल व पार्टी के सीनियर उप प्रधान अश्विनी चोपड़ा की अगुवाई में हुए इस साधारण, लेकिन प्रभावशाली समागम में उपस्थित लोगों ने, पार्टी में एक जुटता का प्रमाण दिया। आइए, पहले आप जरा इस वीडियो पर एक नजर डाल लें।
इस मौके पर पार्टी की जिला प्रधान जगदीप कौर खिप्पल, सीनियर उप प्रधान अश्विनी चोपड़ा, लीगल सैल के प्रधान नितिन, जिला उप प्रधान सुरेंद्र कुमार, जिला उप प्रधान अंग्रेज सिंह, चेयरमैन रेनू बाला, सीनियर उप प्रधान रमनदीप कौर, सुखजीत कौर, शहरी प्रधान काजल, बाघापुराना की शहरी प्रधान रमनदीप कौर व राजेंद्र कौर आदि शामिल थे। इस मौके पर पार्टी के पंजाब प्रधान हरीश सिंगला सहित जिला प्रधान जगदीप कौर खिप्पल, मीडिया के रूबरू हुए।

