

मोगा 15 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
जिले के थाना समालसर की पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अंतर जिला गिरोह के एक सदस्य को काबू कर उसके पास से दो आल्टो गाड़ियां, पांच मोटरसाइकिल व भारी मात्रा में तांबा व केबल बरामद की। डीएसपी बाघापुराना दलबीर सिंह ने सिद्धू ने इस संबंधी मीडिया से जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ थाना समालसर के प्रभारी जनक राज भी मौजूद थे।
DSP DALBIR SINGH SIDHU