

मोगा 15 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
मंगलवार को पंजाब रोडवेज मोगा डिपो में बनी वर्कशॉप में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब वहां अचानक से भयानक आग लग गई। एकत्रित जानकारी के मुताबिक़, इस आगजनी में मुलाजिमों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि कंडम टायरों को बिजली की तारों के पास रखा गया था। व शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लग गई। आइए, पहले आप जरा, आग भुजाने की इस वीडियो पर एक नजर डाल लें :
इस आगजनी की सूचना मिलते ही पंजाब रोडवेज यूनियन के एक राज्य स्तरीय ओहदेदार गुरजंट सिंह भी मौके पर पहुंचे व मीडिया के रूबरू हुए।
क्या कहना था, इस संबंधी फायर अधिकारी जगतार सिंह का,आइए, अब आप वो भी सुनलें।
खैर दोस्तों, किस कर्मचारी की कितनी लापरवाही है, ये तो जांच का विषय है। लेकिन इस सबमें, इतनी गनीमत जरूर रही कि ये आग दिन के समय लगी। अगर यही आग, रात के समय लगती, तो ये एक विकराल रूप धारण कर सकती थी।