logo

नामी नेताओं को नुक्सान पहुंचाने की चैट वायरल, साइबर थाने में मामला दर्ज : DIG !!

नामी नेताओं को नुक्सान पहुंचाने की चैट वायरल, साइबर थाने में मामला दर्ज : DIG !!

मोगा 21 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)

आपको बतादें कि, अकाली दल (वारिस पंजाब दे) के मुखी, अमृतपाल की NSA बढ़ाने के रोष में, “अकाली दल वारिस पंजाब दे” टीम जिला मोगा, नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप की चैट गत दिवस वायरल हुई थी। जिसमें अमृतपाल की NSA बढ़ाने के रोष में व्हाट्सएप ग्रुप के अनेक सदस्य, इससे खफा दिखाई दे रहे थे। जिसके चलते वे अपनी चैट में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के अनेक नामी नेताओं को नुकसान पहुंचाने की बात कर रहे थे। जैसे ही यह व्हाट्सप्प चैट वायरल हुई और मोगा पुलिस के हाथ लगी, तो मोगा पुलिस ने इस संबंधी हरकत में आते हुए, साइबर पुलिस स्टेशन में व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर, फिलहाल इस संबंधी 2 लोगों को राउंड अप किया है। 

दोस्तों “मोगा टुडे न्यूज़” के पास वो चैट उपलब्ध होने के बावजूद, अपनी सामाजिक जिम्मेवारी समझते हुए, कुछ माप दण्डों को ध्यान में रखते हुए, हम आपको वो चैट नहीं दिखा रहे हैं। लेकिन यहां आपको बताना चाहेंगे कि फरीदकोट रेंज के डीआईजी अश्विनी कपूर ने इस संबंधी मीडिया से विस्तृत जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ एसएसपी मोगा अजय गांधी व एसपीडी बालकृष्ण सिंगला भी मौजूद थे। क्या बताया डीआईजी अश्विनी कपूर ने, आइए, वो आप जरूर सुनलें : 

DIG ASHWANI KAPUR

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!