मोगा 23 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)


‘युद्ध, नशों के विरुद्ध’, चलाई मुहिम के तहत जिले के चार पुलिस थानों की पुलिस ने नशीली व पाबंदी शुदा गोलियों सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना धर्मकोट के सब इंस्पैक्टर लखविंदर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान, शक्की व्यक्तियों की तलाशी में मनप्रीत सिंह उर्फ गोरा, वासी गांव भिंडरकला को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 सफेद रंग की खुली नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। थाना कोट ईसे खां की सहायक थानेदार बलजीत कौर ने नाकाबंदी के दौरान सुखराज सिंह उर्फ सुखा वासी बोघेवाला जिला फिरोजपुर को 30 नशीली गोलियां सहित गिरफ्तार किया गया है।

निहाल सिंह वाला व मैहना की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।
थाना निहाल सिंह वाला के सहायक थानेदार रघविंदर प्रसाद ने बताया कि जब वे जिले के गांव रौंता में पुलिस पार्टी सहित गश्त कर रहे थे, तो उन्होंने हरपाल सिंह उर्फ पाला, वासी गांव रौंता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25, फीके संतरी रंग की खुली नशीली गोलियां बरामद की हैं। इसी प्रकार थाना मैहना की सहायक थानेदार मनप्रीत कौर ने बताया कि गश्त के दौरान, शक्की व्यक्तियों की तलाशी के दौरान, उन्होंने बेअंत सिंह, वासी गांव दाता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 80 नशीली गोलियां बरामद की हैं।
जिक्रयोग्य है कि उपरोक्त सभी मामलों में काबू किए गए चारों लोगों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।

