

मोगा 26 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
आइए, पहले आप जरा एक नजर इस वीडियो पर डाल लें।
यह पीला पंजा चलने के जो दृश्य आपने अपनी स्क्रीन पर देखे हैं, यह है जिला मोगा का गांव दौलेवाला। जहां शनिवार को जिला पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच इस कार्यवाई को अंजाम दिया गया।

इस मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी व स्थानीय लोग।
इस कार्यवाही के दौरान जिला पुलिस प्रमुख अजय गांधी, एसपीडी बालकृष्ण सिंगला, DSP धर्मकोट रमनदीप सिंह, सीआईए स्टाफ मैहना के इंचार्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह, थाना कोट ईसे खां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरविंदर भुललर, इंस्पैक्टर इक़बाल हुसैन सहित अन्य अनेक अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनाती थी। क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी एसएसपी अजय गांधी ने मीडिया कर्मियों को जानकारी दी।

