

मोगा 1 मई, (मुनीश जिन्दल)
सीआईए स्टाफ मोगा को एक कामयाबी मिली है। जिसके तहत स्टाफ द्वारा कुल चार लोगों को काबू का उनके कब्जे से लाखों रुपए का पाबंदी शुदा सामान बरामद किया गया है। इस संबंधी एसपीडी बालकृष्ण सिंगला ने मीडिया से जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी (डी) सुख अमृत सिंह, डीएसपी सरबजीत सिंह व सीआईए स्टाफ मैहना के इंचार्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह भी मौजूद थे। क्या बताया एसपीडी सिंगला ने, आइए आप भी सुन लें।

