

मोगा 3 मई (मुनीश जिन्दल)
जिले के थाना कोट ईसे खां की पुलिस ने थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरविंदर भुल्लर की अगुवाई में काम करते हुए, एक नाकाबंदी के दौरान एक वरना गाड़ी को रोक कर, जब उसकी तलाशी ली, तो उसमें से नाजायज हथियार बरामद किए। जिस वक्त पुलिस ने गाड़ी में से ये नाजायज हथियार बरामद किए, उस वक्त गाड़ी में 5 लोग सवार थे। पुलिस ने गाड़ी से नाजायज हथियारों के इलावा तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। यहां जिक्रयोग्य है कि पुलिस द्वारा काबू किए गए कुल पांच लोगों में से दो लोगों पर पहले से विभिन्न पुलिस थानों में कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी एसपी हेडक्वार्टर संदीप सिंह मंड ने मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ थाना कोट ईसे खां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरविंदर भुल्लर व SI गुरजीत सिंह भी मौजूद थे।

