
मोगा 12 मई (मुनीश जिन्दल)
शहर में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए, एसएसपी अजय गांधी ने इंस्पैक्टर हरजीत सिंह को दोबारा ट्रैफिक इंचार्ज लगाया है और अपना ओहदा संभालने के पहले ही दिन इंस्पैक्टर हरजीत सिंह, अपनी टीम को साथ लेकर एक्शन मोड में दिखाई दिए। जिसके चलते उन्होंने कबाड़ी बाजार, मैजिस्टिक रोड, अमृतसर रोड, मेन बाजार आदि इलाकों में अतिक्रमण हटवाया, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो सके। जिसके चलते अब शहरवासीयों को उम्मीद जगी है कि शायद अब शहर में ट्रेफिक की समस्या दूर हो जाएगी। आइए, पहले आप जरा इस वीडियो पर एक नजर डाल लें।

इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज, इंस्पैक्टर हरजीत सिंह ने मीडिया के रूबरू जहां आगामी भविष्य में उनके द्वारा किए जाने वाले कामों पर प्रकाश डाला, वहीं उन्होंने जनता के नाम एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया।
INSPECTOR HARJIT SINGH
बेशक आज इंस्पैक्टर हरजीत के कामों से शहरवासीयों ने राहत की सांस ली है, लेकिन अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि, भविष्य में ये कार्यवाही इसी तरह जारी रहेगी या बढ़ती गर्मी के साथ ये कार्यवाही दम तोड़ देगी।

