
मोगा 28 जून, (मुनीश जिन्दल)
एसएसपी मोगा आईपीएस अजय गांधी ने बताया कि जिला मोगा पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अधीन दर्ज 90 मामलों में जप्त किया गया नशीला पदार्थ जिसमें 4812.5 ग्राम हैरोइन, 1649.800 किलोग्राम पॉपी हस्क व 330 गोलियां शामिल हैं, को नष्ट किया गया है।

एसएसपी गांधी ने बताया कि उपरोक्त मामलों में मानयोग अदालत से आदेश लेने के बाद ही Sustainable Affordable Energy for Life (SAEL) Limited Plant जोकि जिला फिरोजपुर के हुकूमत सिंह वाला गांव में स्थापित है, में नियम अनुसार इन पदार्थों को नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि यह सारी प्रक्रिया जिला मोगा की ड्रग डिस्पोजल कमेटी, जिसके कि वे खुद अध्यक्ष हैं, उनके इलावा एसपीडी बालकृष्ण सिंगला व डीएसपी डी सुखामृत सिंह रंधावा जोकि इस कमेटी के मेंबर हैं, की मौजूदगी में व निगरानी में ये नशीले पदार्थ नष्ट लिए गए हैं।

