
मोगा, 10 जुलाई (मुनीश जिन्दल)
“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के गरीबों व जरूरतमंदों को लाभ देने के लिए बनाई गई योजनाएं एक इतिहास बन गई है तथा केन्द्र सरकार की स्कीमों का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को मिलने के कारण आज गरीब व जरूरतमंद लोग आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहे हैं तथा पार्टी के साथ जुड़कर भाजपा को ताकतवार बना रहे हैं”। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने निहाल सिंह वाला हलके के गांव कोकरी कलां में जिला महामंत्री व निहाल सिंह वाला के हलका इंचार्ज मुख्तयार सिंह द्वारा प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ देने के लिए लगाए गए कैंप का उद्घाटन करने के अवसर पर प्रकट किए।

इस अवसर पर कैप्टन अमरजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष अमरीक सिंह, पूर्व सरपंच छिंदर सिंह, महेन्द्र सिंह, विक्की गिल, मलकीत सिंह तथा कोकरी कलां, जतिंदर चड्ढा के भारी संख्या में गांव निवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर डा. सीमांत गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीब व जरूरतमंदों को बीमारी की सूरत में इलाज के लिए पांच लाख का मुफ्त इलाज प्रति वर्ष आयूषमान के तहत उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री अंतोदय योजना के तहत मुफ्त गेहूं देना, उज्जवला स्कीम के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाना, किसान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता देना, प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत उनके खातों में अर्थिक सहायता देना, छोटे व्यापारियों व दुकानदारों को अपने कामकाज बढ़ाने के लिए दस लाख रुपए तक बिना गारंटी कर्जा मुहैया करवाना, रेहड़ी फड़ी वालों को अपने कामकाज शुरू करने के लिए दस हजार से लेकर एक लाख रुपए तक बिना गारंटी कर्जा देना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए कच्चे मकानों को पक्का करने के लिए मुहैया करवाना आम लोगों तथा नौकरी पेशा लोगों को आयकर योजना में बड़ी राहत देना आदि से लोगों के आर्थिक जीवन को ऊंचा उठाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज तक की देश की आजादी के बाद बनी सरकारों ने लोगों की वोटों का प्रयोग सत्ता बनाने के लिए किया है, पर लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए किसी ने कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि पंजाब को आर्थिक तौर पर मजबूत करने तथा लोगों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए 2027 में भाजपा की सरकार लाना समय की जरूरत है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री व निहाल सिंह वाला के हलका इंचार्ज व पूर्व एस.पी. मुख्तार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ लोगों को गांवों में भी मिल सके, इसके लिए निहाल सिंह वाला व बधनी कलां में भी जल्दी दफ्तर खोलकर लोगों को प्रधानमंत्री की स्कीमों का लाभ के अलावा आधार कार्ड, पैंशन आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी तथा अब निहाल सिंह वाला हलके के गांवों में जाकर कैंप लगाकर प्रधानमंत्री की स्कीमों बारे जागरूक किया जा रहा है, ताकि केन्द्र सरकार की स्कीमों का लाभ गांवों के लोगों को जमीनी स्तर पर मिल सके। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में समय की जरूरत है कि गांवों में लोग भाजपा के साथ अधिक से अधिक संख्या में जुड़े, ताकि भाजपा की पंजाब में डबल इंजन सरकार लाकर पंजाब को भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों की तरह मजबूत व समृद्ध किया जा सके। उन्होंने निहाल सिंह वाला हलके के लोगों से अपील की कि प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जो कैंप भाजपा द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं उनका लाभ अधिक से अधिक लोग उठाए, ताकि उनका आर्थिक स्तर ऊंचा उठ सके तथा लोग आर्थिक तौर पर मजबूत हो सकें।