
मोगा 10 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
पंजाबी फिल्मों की अदाकारा तानिया कंबोज के पिता डॉक्टर अनिल जीत कंबोज के हमले मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब पुलिस ने इस मामले में 5वीं गिरफ्तारी की। पुलिस द्वारा ये गिरफ्तारी पहले से काबू किए गए तीन शूटर लोगों से अग्रिम पूछताछ के बाद की गई है। पुलिस द्वारा अब इनके एक साथी हरमीत सिंह उर्फ मीतू को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक हरमीत सिंह गैंगस्टर लण्डे का साथी है व तलवंडी शोभा, पुलिस थाना सदर पट्टी का रहने वाला है।

जिले की सब डिवीजन धर्मकोट के डीएसपी रमनदीप सिंह ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों से इस 5 वें दोषी संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की।