
मोगा 14 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
मौत किस रूप में आपको बुला रही है, इस बात का इंसान को पता नहीं चलता है। जरूरी नहीं कि मौत आपको दुश्मन के रूप में ही बुलाए, कई बार वह एक दोस्त बनकर भी आपको अपने साथ ले जाती है। इंसान ने ये सोचा भी नहीं होता कि जिन दोस्तों को उसने सारी उम्र अपने परिवार वालों से भी ज्यादा अहमियत दी है, वही दोस्त उसकी हत्या करेंगे।

लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है जिला मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना नवां में, जहां कुछ युवक अपने एक दोस्त को घर से यह कह कर अपने साथ ले गए कि तेरे बेटा हुआ है, तेरे से पार्टी लेनी है, शराब पीनी है। लेकिन उसके बाद जो हुआ, वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इस संबंधी बाघापुराना के डीएसपी दलबीर सिंह सिद्धू ने मीडिया कर्मियों से विस्तृत जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह व अन्य स्टाफ भी मौजूद था।