
मोगा 26 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई निरन्तर अपने पाठ्यक्रम में विभिन्न तरीकों का उपयोग करते हुए शिक्षा को बेहतर बनाने के नए प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के तहत शनिवार को सीबीएसई की और से स्थानीय डी.एन मॉडल स्कूल में एक जिला स्तरीय स्टेम (STEM) ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

‘स्टेम’ में भाग लेते विभिन्न स्कूलों के अध्यापक।

डी.एन मॉडल स्कूल की हिन्दी की अध्यापिका ज्योति सूद ने बताया कि इस प्रोग्राम में शहर के प्रख्यात स्कूलों के अध्यापकों ने हिस्सा लिया। जिसमें उन्हें बताया गया कि किस प्रकार साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित विषय आपस में जुड़े हुए हैं और इन विषयों को आपस में जोड़कर अध्यापक कैसे छात्रों को उनके बारे में बेहतर तरीके से समझा सकते हैं। जिससे विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नैशनल कॉन्वेन्ट स्कूल की प्रिंसिपल हरलीन कौर ने की, जबकि ब्लूमिन्ग बर्ड्स स्कूल की मैडम निधि बराड़ व स्प्रिंग फील्ड कॉन्वेन्ट स्कूल के वाइस प्रिंसीपल सुरजीत सिंह ने उनका सहयोग किया। उनके द्वारा बताए गए तरीकों और सिद्धांतों से सभी अध्यापक बहुत संतुष्ट थे। आए हुए अध्यापकों ने अपने मन में उठ रहे प्रश्नों को माननीय सदस्यों से साझा कर उनके उत्तर भी जाने।
डी.एन मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने सीबीएसई द्वारा करवाए गए इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को आज के संदर्भ में महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी प्रशंसा की। स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान सुदर्शन शर्मा, सचिव एस.एम शर्मा, नरिन्दर सूद, रिक्की अरोड़ा सहित अन्य सदस्यों ने आए हुए सभी अध्यापक मेहमानों का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए इन नए तरीकों को शामिल करने के लिए अध्यापकों को आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया।