logo

150 से 200 पुलिस मुलाजिमों ने घेर लिया इलाका, ADGP वर्मा ने मोगा पहुंच की जिला पुलिस की तारीफ़ ! जानें वजह !!

150 से 200 पुलिस मुलाजिमों ने घेर लिया इलाका, ADGP वर्मा ने मोगा पहुंच की जिला पुलिस की तारीफ़ ! जानें वजह !!

मोगा 10 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) 

रविवार सुबह चढ़ते ही जिला पुलिस मुस्तैद थी, जिसके चलते पुलिस के 150 से 200 जवानों ने अपने उच्च अधिकारियों के साथ शहर के बड़े इलाके को घेर लिया। इस मुहीम की अगुवाई जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस अजय गांधी खुद कर रहे थे। जबकि उनके साथ SPH संदीप सिंह मन्ड, DSP (D) सुखामृत सिंह रंधावा, DSP सिटी गुरप्रीत सिंह सहित अनेक पुलिस थानों के प्रभारी व बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। इस मुहीम को बारीकी से जांचने के लिए पंजाब पुलिस के ADGP (इंटरनल सिक्योरिटी) आईपीएस शिव कुमार वर्मा भी ख़ास तौर से मोगा पहुंचे थे। 

मीडिया के रूबरू ADGP शिव कुमार वर्मा ने जिला पुलिस की तारीफ़ की। ADGP, आईपीएस शिव कुमार वर्मा द्वारा क्या तारीफ़ की गई और क्यों की गई, आइए आप खुद ही सुन लें।

IPS SHIV KUMAR VERMA (ADGP)

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!