logo

सरकारी दफ्तर में लगे ठुमके, वीडियो वायरल ! जनाब निलंबित !!

सरकारी दफ्तर में लगे ठुमके, वीडियो वायरल ! जनाब निलंबित !!

मोगा 13 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)

पंजाब के जिला मोगा के बाघापुराना के ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी को अपने दफ्तर में अपनी पत्नी के साथ ठुमके लगाना महंगा पड़ गया। दरअसल हुआ यूं कि जनाब BPEO साहिब देवी प्रसाद जी की विवाह की सालगिरह थी, चूंकि अगले दिन उन्होंने सुबह 7 बजे अपनी ड्यूटी ज्वाइन करनी थी, जिसके चलते उनकी धर्मपत्नी ही फिरोजपुर से उनके पास बाघापुराना पहुंच गयी। और दफ्तर ख़तम होने के बाद तो जैसे BPEO साहिब की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जिसके चलते उन्होंने अपने सरकारी दफ्तर में ही अपनी पत्नी के साथ विवाह की सालगिरह की ख़ुशी में जमकर ठुमके लगाए। आइए पहले आप जरा उस नाच गाने वीडियो पर एक नजर डाल लें।

इसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। यकीनन डांस बहुत बढ़िया था, लोगों का इसे फॉरवर्ड करना भी लाजमी था। लेकिन इस वीडियो के इतना अधिक वायरल होने पर BPEO देवी प्रसाद ने एक वीडियो जारी कर इसे अपना एक निजी वीडियो बताते हुए इस वीडियो को वायरल करने वालों पर एतराज जताया। व कहा कि जिन लोगों ने भी उनका ये वीडियो वायरल किया है, गलत किया है, जिसके चलते वे वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत करेंगे। आइए अब आप BPEO साहिब द्वारा जारी उस वीडियो को भी सुनलें।

DEVI PARSAD (BPEO)

BPEO साहिब का तो पता नहीं, कि अभी वे वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कोई शिकायत दे पाए या नहीं, लेकिन इसी बीच ये मामला पंजाब सरकार के ध्यान में आ गया, जिस पर राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के आदेश पर पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अनदित्ता मित्रा ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बाघापुराना के BPEO देवी प्रसाद को निलंबित कर दिया। आइए आप भी एक नजर विभाग के उस निलंबन पत्र पर डाल लें।

‘तुम रूठी रहो, में मनाता रहूं, कि इन अदाओं पे और प्यार आता है’, 1961 में फिल्म ‘आस का पंछी’ में मुकेश और लता मंगेशकर द्वारा गाया गया ये गीत, निसंदेह अपने दौर का एक बेहतरीन गीत था। जिसके चलते ही अपने फिल्मांकन के 64 वर्ष बाद भी ये गीत खुद ‘ब्लैक एंड वाइट’ होने के बावजूद भी आज के इस दौर में लोगों के जीवन में रंग भर रहा है। और बेशक BPEO साहिब ने भी अपनी पत्नी से प्यार का इजहार करने के लिए इस बढ़िया गीत का चयन किया था। लेकिन BPEO साहिब, इस गीत से आप अपनी पत्नी को तो मनाने में कामयाब हो जायेंगे, लेकिन अब देखना ये दिलस्चस्प रहेगा कि जो सत्ताधारी सरकार उनसे रूठी है, उसे वो कैसे मनाएंगे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!