
मोगा 15 अगस्त (मुनीश जिन्दल)
शुक्रवार को जहां समूचा देश 79 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, वहीं इसी बीच हिमाचल प्रदेश से जिला मोगा वासियों के एक बुरी खबर आई। दरअसल जिला मोगा के 27 श्रद्धालु एक पिक अप गाड़ी में सवार होकर माता कांगड़ा व चामुण्डा माता के दर्शनों के लिए गए थे, लेकिन इनकी गाडी खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला मोगा के एक गांव से 27 श्रद्धालु एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर कांगड़ा व चामुण्डा माता के दर्शनों के लिए गए थे और जब यह लोग चामुंडा देवी दर्शन कर जा रहे थे तो शुक्रवार सुबह लगभग 7:30 बजे इनकी पिकअप गाड़ी एक गहरी खाई में गिर गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सारे ज़ख्मियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन एक महिला श्रद्धालु की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य ने टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दो औरतें व दो पुरुष शामिल हैं। यह हादसा चामुंडा धर्मशाला सड़क पर घटा है। एकत्रित जानकारी के मुताबिक पिक अप गाड़ी में सवार कुल 27 श्रद्धालुओं में से चार की तो मौत हो गई, 13 श्रद्धालुओं की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि 10 अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं। जिनका कि हिमाचल प्रदेश के नजदीक के हस्पतालों में इलाज चल रहा है। मृतक चारों ही लोग जिला मोगा के गांव भागीके से संबंधित थे।

