
मोगा 25 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)
वो कहते हैं ना कि “पहली गलती, पहला फंदा”, जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है जिला मोगा के गांव तलवंडी नौं बहार के बलजीत सिंह उर्फ कद्दू के साथ। जो कि फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है।

क्या है पूरा मामला, इस संबंधी डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की।