
मोगा 31 अगस्त, (मुनीश जिन्दल/ रिक्की आनन्द)
सीआईए स्टाफ मोगा की पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो शौंक तो रखता है ‘DUSTER’ गाड़ी का, लेकिन वह अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर उसमें तस्करी करता था। सीआईए स्टाफ के सहायक थानेदार गुरजीत सिंह ने एक खुफिया सूचना के आधार पर हरविंदर सिंह वासी नत्थोके को उसकी ‘DUSTER’ गाड़ी व तस्करी के सामान सहित गिरफ्तार किया है।

DSP जसवरिन्दर सिंह सिद्धू ने मामले संबंधी ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की टीम से जानकारी साझा की।