
मोगा 07 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)
मोगा की प्रसिद्ध धार्मिक एवं समाज सेवी संस्था राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन की तरफ से जागरण निमंत्रण पत्र स्थानीय गीता भवन परिसर में जारी किए गए। संस्था के अध्यक्ष नवीन सिंगला की अगवाई में हुए इस समागम में विधायक अमनदीप अरोड़ा ने जागरण के निमंत्रण पत्र जारी करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सिंगला सहित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन धार्मिक एवं समाज सेवी कार्यों में जाना पहचाना नाम है एवं मोगा सहित पंजाब में अपनी अलग पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष जागरण द्वारा प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा महामाई के गुणगान द्वारा शहर में भक्ति, आस्था एवं सिमरन की गंगा का प्रवाह किया जाता है।
नवीन सिंगला ने विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा का स्वागत करते हुए बताया कि एसोसिएशन की तरफ से 5 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले महामाई के वार्षिक जागरण के निमंत्रण पत्र जारी जारी होने के बाद निमंत्रण पत्र वितरण करने का कार्य जारी कर दिया गया। 5 अक्टूबर दिन रविवार को भारत के प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक मास्टर सलीम एवं हेमंत बृजवासी सारेगामापा विजेता महामाई का गुणगान गीता भवन चौक स्थित डी एम कालेज में करेंगे। जागरण में शहर की धार्मिक एवं समाज सेवी संस्थाओं का विशेष सहयोग रहेगा। जागरण में महामाई के 100 फुट आकर्षक एवं भव्य दरबार एवं दिव्य लाइटों की जगमगाहट में ज्वाला देवी धाम से लाई पवित्र ज्योति को श्रद्धालुओं के दर्शनों हेतु स्थापित किया जाएगा। जागरण में पूरी रात श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के भंडारे की व्यवस्था की जाएगी। जागरण के उपलक्ष्य में एसोसिएशन के सदस्य 31 सितंबर को महामाई को ज्योत माँ ज्वाला देवी धाम से लाने रवाना होंगे व 1 अक्टूबर को नासिक से पहुंचे विशेष बैंड के साथ, जयघोष, जयकारों, ढोल बाजों के साथ विशाल शोभा यात्रा का आयोजन चांदी के रथ में पवित्र जोत को स्थापित करके निकाली जाएगी। जिसमें हाथी, घोड़े, बैंड, डांस के साथ पूरे शहर को रंग बिरंगी आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले जागरण का श्रद्धालुओ को बेसब्री से इंतजार रहता है।

इस मौके पर राज कमल कपूर मुख्य संरक्षक, बलदेव राज बिल्ला उप चेयरमैन, नवीन सिंगला अध्यक्ष, सुरिंदर कुमार महासचिव, संदीप जिंदल खजांची, समीर मित्तल, श्री राम मित्तल, डा. परशुराम, परवीन गर्ग, सूरज धमीजा, प्रेम दीप (सभी संरक्षक), राजेश अग्रवाल चेयरमैन, सुबोध जिंदल सीनियर उप चेयरमैन, हर्ष गोयल प्रोजेक्ट चेयरमैन, राकेश जयसवाल, विजय गोयल, अशोक अरोड़ा, रिशु अग्रवाल, राजेश कोचर, हुक्म चंद अग्रवाल, सुमित पूजना (सभी उपाध्यक्ष), विवेश गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विकास बंसल सचिव, विकास सिंगला सचिव, अमित सिंगला संयुक्त कैशियर, बी.एल. ढींगरा संयुक्त सचिव, सदस्यों में पार्षद भरत गुप्ता, पार्षद अरविंद कानपुरिया, संजीव शर्मा, संजीव, कुलदीप गर्ग, आशीष बॉबी, दीपक मनचंदा, गगन कंबोज, नानक चोपड़ा, विक्की सचदेवा, नवीन गोयल एडवोकेट कानूनी सलाहकार, रमन कौशल, बोबी कंबो, रजनीश खुराना, राकेश कुमार गर्ग, सुमित गोयल, संजीव शर्मा, हरमन गिल, राहुल वर्मा, डा. संजीव मित्तल, वनीत बंसल, राहुल मित्तल, हरीश जिंदल, राकेश मिड्ढा, रजनीश सिंगला, पंकज गर्ग, मिंटू गुप्ता, सुशील मिड्ढा, सौरव गोयल के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।