logo

मोगा ने खोया एक और “हीरा”, अग्रिम कार्यवाही के लिए शहर वासियों की निगाहें मोहाली पुलिस पर

मोगा ने खोया एक और “हीरा”, अग्रिम कार्यवाही के लिए शहर वासियों की निगाहें मोहाली पुलिस पर

मोगा 10 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)

मोगा को मानो किसी की नजर लग गई है। जिसके चलते एक के बाद एक “हीरे” मोगा को हमेशा के लिए अलविदा कह कर यहां से रुखसत हो रहे हैं। पहले साबका पार्षद सन्नी सूद और अब राजदीप सिंह। इन दोनों का बिछौड़ा इन्हें जानने वालों के लिए एक बड़ा व गहरा आघात है, जो की अगले अनेक सालों तक लोगों के दिल व दिमाग में जीवित रहेगा। हालांकि साबका पार्षद सन्नी सूद की मौत, बहुत कम उम्र की एक प्राकृतिक मौत थी, अभी तो लोग सन्नी सूद की मौत के दुःख से बाहर ही नहीं निकल पाए थे, लेकिन अब राजदीप सिंह के इस आत्महत्या नहीं, हत्या मामले ने लोगों को अंदर तक जिंझोड़ कर रख दिया है। जिन हालातों के चलते राजदीप सिंह को खुद को HDFC बैंक के बाथरूम में गोली मारनी पड़ी, ये खौफनाक कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा, वो हैरतअंगेज है। शायद राजदीप की आत्महत्या, एक पहेली बनकर ही रह जाती, अगर राजदीप अपनी आत्महत्या से पहले अपना आत्महत्या नोट ना लिखता या ये खौफनाक कदम उठाने से पूर्व अपनी आत्महत्या करने की वीडियो न बनाता।

आइए पहले आप भी एक नजर राजदीप सिंह के 2 पन्नों के उस आत्महत्या नोट व आत्महत्या करने से पूर्व उसके द्वारा बनाई गई उस वीडियो पर डाल लें।

PAGE 1

PAGE 2

VIDEO MADE BEFORE COMMITTING SUICIDE

भले ही मोहाली पुलिस द्वारा मृतक राजदीप के आत्महत्या नोट व वीडियो के आधार पर व राजदीप के पिता परमजीत सिंह के बयानों पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए इस मामले में कुल 5 लोगों के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन फिर भी इस संबंधी मोगा शहरवासियों सहित मोहाली चंडीगढ़ में जमीन जायदाद के व्यापार से जुड़े लोगों व  राजदीप सिंह को जानने वाले लोगों की निगाहें मोहाली पुलिस की अग्रिम कार्यवाही पर टिकी हुई हैं, कि क्या मोहाली पुलिस मुस्तैदी दिखाते हुए राजदीप को आत्महत्या के लिए मजबूर करवाने करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे डालेगी या अपनी ढीली कार्यवाही कर राजदीप के हत्यारों को माननीय अदालत से जमानत करवाने का इन्तजार करेगी।

मोहाली पुलिस किस प्रकार की कार्यवाही करती है, ये तो आने वाले कुछ घंटों में पता चल ही जाएगा, लेकिन इस बीच इतना जरूर है कि फिलहाल समूचे मोगा में मातम का माहौल है व लोग स्तब्ध हैं कि राजदीप जैसा हंसमुख, मिलनसार व विनम्र युवक भी ऐसा खौफनाक कदम उठा सकता था। हम “मोगा टुडे न्यूज़” की और से भगवान् से यही प्रार्थना करेंगे कि प्रभु राजदीप को अपने चरणों में स्थान दे और राजदीप के पिता परमजीत सिंह, उनकी माता मनिंदर कौर, उनकी पत्नी छवी, उनके बेटे नूर व उनकी बेटी नवी को ये दुःख सहने का बल बख्शे। फ़िलहाल राजदीप सिंह की मृतक देह को सिंघावाला के शव घर में रखा गया है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!