logo

कबाड़िये से तकनीकी ट्रेनिंग लेकर करते थे सोना जड़े कार्ड चोरी, एक कार्ड की कीमत 2 लाख : DSP जसवरिंदर

कबाड़िये से तकनीकी ट्रेनिंग लेकर करते थे सोना जड़े कार्ड चोरी, एक कार्ड की कीमत 2 लाख : DSP जसवरिंदर

मोगा 16 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)

जिला मोगा की सब डिवीजन धर्मकोट के अन्तर्गत्त आते पुलिस थाना धर्मकोट व थाना फतेहगढ़ पंजतूर की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के 6 सदस्यों को काबू किया है, जो कि एक कबाड़िये से तकनीकी ट्रेनिंग लेकर सोना जड़े एक ख़ास कार्ड चोरी करते थे। पुलिस ने फिलहाल कबड़िये सहित इस गिरोह को कुल 6 सदस्यों को काबू कर उनके कब्जे से 6 कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक़ एक कार्ड की कीमत 2 लाख रु है।

क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी सब डिवीजन धर्मकोट के DSP जसवरिन्दर सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह भी मौजूद थे।

DSP JASBARINDER SINGH SIDHU

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!