
मोगा 16 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा की सब डिवीजन धर्मकोट के अन्तर्गत्त आते पुलिस थाना धर्मकोट व थाना फतेहगढ़ पंजतूर की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के 6 सदस्यों को काबू किया है, जो कि एक कबाड़िये से तकनीकी ट्रेनिंग लेकर सोना जड़े एक ख़ास कार्ड चोरी करते थे। पुलिस ने फिलहाल कबड़िये सहित इस गिरोह को कुल 6 सदस्यों को काबू कर उनके कब्जे से 6 कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक़ एक कार्ड की कीमत 2 लाख रु है।

क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी सब डिवीजन धर्मकोट के DSP जसवरिन्दर सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह भी मौजूद थे।

