
मोगा 17 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा के गांव महेश्वरी में दिन दिहाड़े एक 22 वर्षीय नौजवान की हत्या हुई है। ये हमला धर्मप्रीत पर उस वक्त हुआ जब वह अपने मोटरसाइकल से काम से अपने घर वापिस आ रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक पर बुधवार की दोपहर उस वक्त हुआ जब धर्मप्रीत मोटरसाइकिल पर अपने काम से घर वापस लौट रहा था। धर्मप्रीत को मौत के घाट उतारने वाला कोई और नहीं, उसका पडोसी ही है। व पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक़ हमलावर जसकरण पहले से ही घात लगाकर बैठा था व जैसे ही धर्मप्रीत आया, तो जसकरण ने तेज धार से हमला कर धर्मप्रीत को मौत के घाट उतार दिया।

क्या है पूरा मामला ? डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने इस संबंधी जानकारी दी।

