
मोगा 27 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)
जिला लुधियाना के तीन युवक 20-21 वर्ष की उम्र में ही गलत संगत में पड़कर शूटर बन गए। जिसके बाद इन्होने कुछ लालच में आकर जिला मोगा के गांव मानुके में 7 सितंबर को एक काण्ड कर दिया। लेकिन अब घटना के लगबघ 20 दिन बाद बाद मोगा पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है सारा मामला ? इस संबंधी एसपीडी बालकृष्ण सिंगला ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ सीआईए स्टाफ मैहना के प्रभारी दलजीत सिंह बराड़ व जिला सिक्योरिटी इंचार्ज हरविंदर सिंह मन्ड भी मौजूद थे।

