
मोगा 30 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)
थाना अजीतवाल की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो कि पुलिस की वर्दी में लोगों के घरों में जाकर उन्हें डरा धमका कर उनसे रुपए ऐंठता था। ताजा मामले में इस गिरोह ने एक महिला को नशों के एक मामले में फंसाने का डरावा देकर, उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। फिलहाल पुलिस ने 6 लोगों के इस गिरोह में से गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक स्विफ्ट गाड़ी व 5 पुलिस की वर्दियां बरामद की हैं।

क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी एसपीडी बालकृष्ण सिंगला ने मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की।

