
मोगा 01 अक्टूबर, (मुनीश जिन्दल)
जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस अजय गांधी के निर्देशन में काम करते हुए बुधवार बाद दोपहर एसपी हेडक्वार्टर संदीप सिंह मंड की अगुआई में जिले की चारों सब डिवीजन के डीएसपी, सभी थाना प्रभारी व पुलिस के 120 जवान सड़कों पर उतरे।

इस संबंधी एसपी हेडक्वार्टर संदीप सिंह मंड ने मीडिया से जानकारी साझा की।

