
मोगा 03 अक्टूबर, (मुनीश जिन्दल)
तरनतारन से आकर लाखों रुपए का माल मोगा बेचना दो युवकों को उस समय महंगा पड़ गया, जब सीआईए स्टाफ मैहना को इसकी सूचना मिल गई। जिसके बाद पुलिस में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है सारा मामला ? इस संबंधी डीएसपी डी सुख अमृत सिंह रंधावा ने मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की।

