
मोगा 08 अक्टूबर, (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा की सब डिवीजन धर्मकोट पुलिस ने ऐसे 3 शातिर युवकों को काबू किया है जो कि खिलौना पिस्तौल से ही लूट को अंजाम दे देते थे। पुलिस ने काबू किए गए युवकों के पास से एक खिलौना पिस्तौल व एक चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया है।

पुलिस जांच के मुताबिक़ इन 3 युवकों ने बीती 16 सितंबर की रात को एक घर में घुसकर 4 तोले सोना व एक मोबाइल फोन की लूट की थी।
कौन हैं ये युवक ? बीती 16 सितंबर को कहां पर इन्होने की थी लूट ? क्या है इनका पिछोकड़ ? आपके और हमारे सवालों के जवाब से धर्मकोट के डीएसपी रमनदीप सिंह ने पर्दा उठाया। इस मौके पर उनके साथ थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह भी मौजूद थे।

