
मोगा 13 अक्टूबर, (मुनीश जिन्दल, रिक्की आनन्द)
जिला मोगा के एक गांव में आम आदमी पार्टी के एक मौजूदा पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला सोमवार सुबह 8:30 बजे उस वक्त हुआ, जब लोग अभी अपने विभिन्न कामों के लिए तैयार ही हो रहे थे। इस जानलेवा हमले की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें आप देख सकते हैं की किस प्रकार हमलावर तेजधार हथियारों से लैस थे व किस तरह पंचायत सदस्य की जान बची। आइए सबसे पहले आप भी उस CCTV फुटेज पर एक नजर डाल लें।

CCTV (VIRAL)
थाना समालसर के प्रभारी SI कमलजीत सिंह ने बताया कि इस हमले में शामिल 3 से 4 लोगों की पहचान कर ली गई है, फिलहाल हमलावर गांव से फरार हैं। विभिन टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

