
मोगा 15 अक्टूबर, ( मुनीश जिन्दल)
जिला पुलिस की मुस्तैदी से जिला मोगा में एक बड़ी वारदात होने से टल गई। सीआईए स्टाफ पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में कुल 8 पिस्टल, मैगजीन व 5 जिंदा कारतूस सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस संबंध में एक मामला थाना सिटी साउथ में, जबकि दूसरा मामला थाना मैहना में दर्ज किया गया है। पुलिस जांच के मुताबिक़ काबू किए गए युवकों का सम्पर्क जेल में बैठे एक व्यक्ति से है। व हथियारों की तस्करी करने के लिए ये लोग मध्य प्रदेश से हथियार लाए थे।

क्या है सारा मामला ? एसएसपी अजय गांधी ने पत्रकार वार्ता कर मीडिया से जानकारी साझा की।

