logo

वेद प्रचार मंडल की प्रतियोगिता, DN मॉडल की मेहर प्रथम, अन्य अनेक स्थानों पर भी लड़कियों ने मारी बाजी

वेद प्रचार मंडल की प्रतियोगिता, DN मॉडल की मेहर प्रथम, अन्य अनेक स्थानों पर भी लड़कियों ने मारी बाजी

मोगा, 29 अक्टूबर, (मुनीश जिन्दल)

वेद प्रचार मंडल (रजि.) पंजाब द्वारा अन्त: विद्यालय वैदिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। स्थानीय डी.एन. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के 27 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसके डी.एन. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ग्यारहवीं की छात्रा मेहर कौर धालीवाल पहले स्थान पर रही जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर भी लड़कियों ने ही बाजी मारी।

आर्य समाज मोगा के प्रधान नरेंद्र सूद के सानिध्य एवं मंडल के प्रांतीय महासचिव रोशन लाल आर्य के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.डी कॉलेज फॉर वूमेन की प्रिंसिपल डॉक्टर नीना अनेजा ने की जबकि एडीसी मैडम चारुमिता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर समारोह की शोभा बढ़ाई। समारोह का उद्घाटन सूद चैरिटी फाउंडेशन पंजाब की एम.डी मालविका सूद सच्चर, संत दरबार सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन लोपो की प्रिंसिपल डॉक्टर तृप्ता परमार व RKS स्कूल की प्रिंसिपल रजनी अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता का आरम्भ भीम नगर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल डॉ मंजीत कौर व जीवन बीमा निगम कोटकपूरा की पूर्व विकास अधिकारी ललित बजाज ने ड्रॉ निकाल कर और प्रतिभागियों को बैच प्रदान कर कराया।

विजेता विद्यार्थियों के साथ प्रबंधक व अन्य गणमान्य।

स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने अपने स्वागत भाषण में आए सभी गणमान्यों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आज की युवा पीढ़ी को संस्कारित करती हैं, जो कि आज के इस आधुनिक युग की एक बड़ी जरूरत है, क्योंकि अधिकांश विद्यार्थी इस आधुनिकता को अपनाने के चक्कर में अपनी संस्कृति को भूल गए हैं। इस प्रतियोगिता में 27 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने वैदिक संस्कृति के अतिरिक्त वर्तमान में विभिन्न समस्याओं से संबंधित विषयों पर अपने वक्तव्य दिए। समारोह की मुख्य अतिथि ADC मैडम चारुमिता ने कहा कि आज यहां जो विषय प्रस्तुत किए गए हैं, वह मानव जीवन को सफल बनाने के लिए बहुत उपयोगी हैं। सभी विषय न केवल छात्रों के लिए बल्कि हम सबको इन भाषणों में निहित संदेश को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। 

डा. विजय लक्ष्मी, डा. पलविंदर कौर व प्रोफेसर शिखा शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जिनके द्वारा घोषित प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार डी.एन मॉडल स्कूल की मेहर कौर धालीवाल प्रथम, ऐंजल हार्ट कॉन्वेंट स्कूल धर्मकोट की शिखा द्वितीय, जबकि रॉयल कान्वेंट स्कूल की ब्रह्मप्रीत कौर तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर प्रभजोत कौर, राजवीर कौर और दिव्या ने प्रशंसनीय पुरस्कार अपने नाम किया। मुख्य अतिथि ADC मैडम चारुमिता, नीना अनेजा ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।

समारोह की मुख्य अतिथि ADC मैडम चारुमिता व अन्य।

समारोह में दर्शन गुप्ता, प्रेमलता गुप्ता, प्रभा सूद, बॉबी मल्होत्रा सहित अन्य अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वेद प्रचार मंडल की जिला मोगा की शाखा का गठन भी किया गया जिसमें एस.डी कॉलेज फॉर वूमेन की प्रिंसिपल डॉक्टर नीना अनेजा को प्रधान नियुक्त किया गया और उन्हें कार्यकारिणी गठन करने का अधिकार दिया गया। समारोह की अध्यक्ष नीना अनेजा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग तक वेदों का संदेश पहुंचाना सराहनीय कार्य है। मंडल द्वारा छात्रों को संस्कारित करने का एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को रोशन लाल आर्य तथा नरेंद्र सूद ने सत्यार्थ प्रकाश भेंट कर सम्मानित किया। 

स्कूल की प्रबंधन कमेटी के प्रधान सुदर्शन शर्मा, सचिव SM शर्मा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने बधाई संदेश भेजे। जबकि प्रबंधन कमेटी के अन्य सदस्यों नरेंद्र सूद, प्रवीण शर्मा, अशोक बंसल, जितेंद्र गोयल, अनिल गोयल, रवींद्र गोयल सी.ए, आयुष अरोड़ा, गौरव गर्ग ने भी छात्रों को इसी तरह से देश, माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

मीडिया से उक्त जानकारी DN मॉडल स्कूल की हिंदी विभाग की प्रमुख ज्योति सूद ने साझा की।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!