
मोगा 11 नवंबर, (मुनीश जिन्दल)
“स्कूल, किसी भी विद्यार्थी के पहले परिजन होते हैं, जिसके चलते प्रत्येक स्कूल की यह नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है कि वह अपने विद्यार्थियों को एक बेहतरीन नागरिक बनाकर समाज में उतारे”। इन शब्दों का प्रगटावा डी.एन मॉडल स्कूल की प्रबंधन कमेटी के प्रधान तुषार गोयल व सदस्य आयुष अरोड़ा (रिक्की) ने मंगलवार को “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम से बातचीत के दौरान किया। तुषार व आयुष अरोड़ा प्रबंधन कमेटी के अन्य सदस्यों सहित मंगलवार को डी.एन मॉडल स्कूल में ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए पहुंचे थे।

आपको याद ही होगा कि गत 10 नबंवर को समाज की अग्रिम समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद द्वारा द्वितीय चरण की शाखा स्तरीय ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें शहर के 20 स्कूलों के 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में डी .एन. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ और कनिष्ठ, दोनों ही वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया था। वरिष्ठ वर्ग में अनुभव जिन्दल और मानव वत्स जब्कि कनिष्ठ वर्ग में आर्यन कालड़ा और माधव सिंगला विजेता रहे थे। जैसे ही स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को स्कूल के विद्यार्थियों के विजेता होने की सूचना मिली, तो वे अपने आप को रोक नहीं पाए और मंगलवार सुबह ही अपने विद्यार्थियों का होंसला बढ़ाने के लिए प्रबंधन कमेटी के प्रधान तुषार गोयल, सदस्य आयुष अरोड़ा (रिक्की), योगेश ठाकुर (सी.ए), अविनाश गुप्ता अन्य सदस्यों सहित स्कूल पहुंच गए और स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनिया सहित विजेता छात्रों को सम्मानित कर उनका होंसला बढ़ाया।
प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष तुषार गोयल, आयुष अरोड़ा (रिक्की) व योगेश ठाकुर (सी.ए) सहित अन्य सदस्यों ने छात्रों की इस उपलब्धि के लिए उन्हें सराहा और पुरस्कृत किया। प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, लगन और देशभक्ति की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं, विद्यार्थियों में न केवल ज्ञानवृद्धि करती हैं बल्कि उन्हें राष्ट्र के इतिहास और संस्कृति से भी जोड़ती हैं।
स्कूल की मीडिया सहयोगी व हिंदी की अध्यापिका ज्योति सूद व प्रतियोगिता की इंचार्ज रेनू रावल ने बताया कि अब ये चारों विद्यार्थी 16 नवंबर को मानसा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

