logo

राज्य स्तरीय मुकाबले में DN के विद्यार्थियों ने चमकाया नाम, टीम रही इस स्थान पर …… 

राज्य स्तरीय मुकाबले में DN के विद्यार्थियों ने चमकाया नाम, टीम रही इस स्थान पर …… 

मोगा, 16 नवम्बर, (मुनीश जिन्दल)

भारत विकास परिषद (दक्षिण) की तरफ से ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का प्रांत स्तरीय मुकाबला रविवार को मानसा जिला में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश सिंगला ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया।

इस प्रतियोगिता में जहां राज्य के अधिकांश जिलों से टीमें पहुंची थी, वहीं मोगा के DN मॉडल स्कूल की टीम ने भी मोगा का प्रतिनिधित्व कर अपनी ज्ञान-प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डीएन मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ एवं कनिष्ठ दोनों वर्गों में राज्यकीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित मोगा का गौरव बढ़ाया। राजकीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सीनियर वर्ग में अनुभव जिन्दल ऐंवम मनन वत्स जब्कि जूनियर वर्ग में आर्यन कालड़ा एवं माधव सिंगला शामिल हैं। छात्रों को मानसा में अशोक सदयोडा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

अनुभव जिन्दल (सीनियर वर्ग), प्रतियोगिता के दौरान उत्तर देते हुए। 

सीनियर वर्ग की विजेता टीम को सम्मानित करते गणमान्य।

स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष तुषार गोयल, आयुष अरोड़ा (रिक्की), योगेश ठाकुर, अविनाश गुप्ता, सुभाष सूद, अमित बंसल, परवीन शर्मा, गौरव गर्ग, कपिल सूद, राकेश गांधी सहित स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इन चारों छात्रों ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति के बल पर अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंचने का गौरव हासिल किया, जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रिंसिपल मैडम सोनिया ने सभी विजेताओं एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, दृढ़संकल्प और विद्यालय के उच्च शिक्षण स्तर का प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में देश के इतिहास, संस्कृति और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति जागरूकता विकसित करती हैं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं। 

इधर संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज मोंगा, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के प्रकल्प प्रमुख महेंद्र जिंदल, प्रधान सुधीर कोहली, सचिव महेश गुप्ता, खजांची मनमोहन अरोड़ा व सीनियर सदस्य नरेश धीर ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

स्कूल की हिंदी विभाग की शिक्षिका ज्योति सूद ने बताया कि विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता की इंचार्ज रेनू रावल व मुस्कान अरोड़ा ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पूर्ण उत्साह, लगन और समर्पण के साथ प्रशिक्षित किया और उन्हें आगे के चरण में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!