logo

हथियार रखने का शौक पड़ा महंगा, डेरी संचालक की गई जान, इलाके में शोक

हथियार रखने का शौक पड़ा महंगा, डेरी संचालक की गई जान, इलाके में शोक

मोगा 29 नवंबर, (मुनीश जिन्दल)

पंजाबियों में हथियार रखने का शौक बहुत पुराना है और अगर हम बात युवा पीढ़ी की करें तो शायद उन्हें यह शौक विरासत में ही मिला है। जिसके चलते आज अनेकों पंजाबी अपने पास हथियार रखते हैं। अनेक लोग, जिनका कि व्यवसाय शहर से बाहर जाने का है, व उन्हें घर पहुंचने में देरी हो जाती है, ख़राब हालात की वजह से हथियार रखना उनकी मजबूरी है, लेकिन आपको अनेकों लोग समाज में ऐसे भी मिल जायेंगे, जो कि अपने पास हथियार रखना स्टेटस सिंबल मानते हैं। इतिहास गवाह है कि अनेकों बार हथियार, हथियार रखने वाले व्यक्ति के लिए ही जोखिम बना है। ताजा मामले में बीती रात मोगा शहर में एक डेरी संचालक की मौत हुई है।

थाना सिटी एक के प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण कुमार व इलाके के पार्षद मतवाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि झिरमल सिंह कंग (बिट्टू) गुरु रामदास नगर इलाके का निवासी था, व बीती रात वह किसी पारिवारिक प्रोग्राम से देरी से घर लौटा था, जिसके बाद उसने अपनी पिस्टल की मैगजीन निकाल दी, लेकिन इसी बीच कोई गोली पिस्टल के चैंबर में फंसी रह गई और जब वह अपना पिस्टल निकाल कर अपने कमरे के दराज में रखने लगा, पिस्टल नीचे गिर गया और अचानक पिस्टल गिरने से गोली चल गई और वह गोली सीधा झिरमल सिंह कंग के गले में जा लगी, जिससे झिरमल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पार्षद मतवाल ने बताया कि मृतक झिरमल सिंह गीता भवन के नजदीक किसान डेरी के नाम से अपनी डेरी चलाता था। झिरमल की मौत की खबर के बाद से इलाके में शोक की लहर है व उसके जानकारों के मुताबिक़ झिरमल बहुत ही नरम स्वभाव का, हंसमुख व मेहनती युवक था।

फिलहाल संबंधित थाना सिटी एक की पुलिस द्वारा इस मामले में 174 की कार्रवाई को अमल में लाया गया है। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!